देहरादून में रात का कर्फ्यू लागू
आज सायं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सचिवालय में हुई। इसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सबसे महत्वपूर्ण निर्णय देहरादून में रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का लिया गया। देहरादून जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले देहरादून से ही आ रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार, हल्द्वानी व नैनीताल में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इसको देखते हुए इन स्थानों में 30अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।