पवनदीप को मिली सोने की चेन


 बप्पी लहरी ने पवनदीप को दी सोने की चेन ।पवनदीप ने ' किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है ' गाने पर अपनी शानदार प्रस्तुति दि। खास तोर पर बप्पी लहरी पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर बेहद उत्साहित हो गए , जिन्होंने न सिर्फ शानदार गाना गाया ओर हारमोनियम भी बजाया । उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद पवनदीप ने कहा , " मैं आपकी परफॉर्मेंस देखकर बेहद उत्साहित हूं , जो आपने इतनी कम उम्र में दी है । यह बहुत शानदार परफॉर्मेंस है और मुझे लगता है कि एक सिंगर को कुछ इंस्ट्रूमेंट्स बजाने आने चाहिए । मैंने भी 3 साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था ।बप्पी लहरी ने कहा , मैं आपको अपने म्यूज़िक रूम में जरूर बुलाऊंगा ।

हिमेश रेशमिया ने कहा , आपकी परफॉर्मेंस देखने के बाद मैं ल फैन हो गया हूं और मैं यह घोषणा करना चाहूंगा कि मैं आपको 10 ऐसे गाने दूंगा जो यकीनन ब्लॉकबस्टर साबित होंगे ।