उधमसिंहनगर और हरिद्वार में मिले कोरोना पाॅजिटिव तीन दिन से उत्तराखण्ड में कोई नया कोरोना पाजिटिव न मिलने के बाद आज प्रदेश में दो नये कोरोना पाॅजिटिव मिले है। एक कोरोना पाॅजिटिव उधमसिंहनगर से तो दूसरा हरिद्वार जिले का है। अब उत्तराखंड में कोरोना पाॅजिटिव के 63 मामले हो गये है। उधमसिंहनगर जिले का मामला बाजपुर से सम्बन्धित है। बताया जाता है कि जिस युवक में कोरोना पाॅजिटिव आया है, वह 23 वर्षीय है और दिल्ली से आया था। स्वास्थ्य खराब होने पर उसे काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों द्वारा कोरोना टेस्ट के लिये उसका सैम्पल भेजा गया जो आज पाॅजिटिव आया है। जबकि दूसरा मामला हरिद्वार जिले के रुड़की तहसील के इमली खेड़ा के रहने वाले युवक का है। आज उसकी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। अब राज्य में कुल 63 मामले कोरोना वायरस के हो गए हैं। राज्य में अब तक 8548 जांच रिपोर्ट आई है जिनमें से 8485 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले हुए 63