एम्स ऋषिकेश में क्वारांटाईन की जगह कि हुई कमी।
आज शाम एम्स ऋषिकेश में 2 ओर कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए हैं । अब राज्य में कोरोनावायरस के मामले 54 हो चुके हैं । कोरोना के दो नए मरीज , 26 वर्षीय नर्स , 56 वर्षीय अटेंडेंट एम्स में यह पुष्टि हुई है । आज एम्स से तीन केस आ चुके हैं । एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर हरीश मोहन ने इसकी पुष्टि की है । दोनो मरीज नॉन कोविड एरिया में से हैं । इसीलिए यह मामले चौंकाने वाले हैं । इसके साथ ही कोरोनावायरस का पिछला मामला सामने आने के बाद 20 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था । तथा आज सुबह (मंगलवार) एम्स मे ब्रेन स्ट्रोक की एक 56 वर्षीय महिला मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर एम्स प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए महिला के संपर्क मे आये 50 लोगों को क्वारांटाईन कर दिया गया है । हालत यह है कि अब एम्स में क्वॉरेंटाइन करने के लिए जगह की कमी पड़ गई है और एम्स प्रशासन ने जिला प्रशासन से अतिरिक्त जगह की मांग की है।